ग्राम समाज की जमीन पर बना ली बाउंड्री
ग्राम अदलखिया के गाटा संख्या 277, रकबा 0.0630 हेक्टेयर, राजस्व अभिलेखों में 5-1 नवीन परती (ग्राम समाज की भूमि) के रूप में दर्ज है। इस भूमि पर महेंद्र सिंह, मदन लाल, और भूप राम ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। उन्होंने करीब 500 वर्ग मीटर जमीन पर ऊंची बाउंड्रीवॉल बनवाकर मिट्टी डाल दी थी।
लेखपाल विशाल मोहन मिश्रा ने बताया कि इन अवैध निर्माणों को रोकने के लिए कई बार समझाया गया, लेकिन आरोपियों ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए कब्जा जारी रखा। इसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
सीबीगंज में तालाब पर कब्जे का मामला
ग्राम पंचायत बल्ला कोठा में भी ग्राम प्रधान और भूमि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल मौर्य ने बताया कि गाटा संख्या 292, रकबा 0.044 हेक्टेयर, जो एक तालाब के रूप में दर्ज है, पर छेदालाल पुत्र परशुराम ने झोपड़ी और नल लगाकर कब्जा कर लिया है। तालाब पर कब्जे के कारण पानी की निकासी बाधित हो रही है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्राम प्रधान ने प्रशासन से छेदालाल के खिलाफ लोक संपत्ति क्षरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन का सख्त रुख
एसडीएम गोविंद मौर्य ने स्पष्ट कर दिया है कि ग्राम समाज की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध होल्डिंग कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी गई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। यह कदम ग्राम समाज की भूमि को संरक्षित रखने और ग्रामीण विकास में अवरोध पैदा करने वालों पर सख्ती सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।