शहर लौटने के बाद होगी आईएमसी की बढ़ी बैठक
आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब के निर्देश पर निष्क्रियता के चलते प्रदेश संगठन, मीडिया विभाग, जिला एवं शहर सहित संगठन की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। आई एम सी प्रमुख इन दिनों देहली में है बरेली वापसी के फौरन बाद एक मीटिंग होगी जिसमें प्रदेश भर के क़ौम का जज़्बा रखने वाले साफ़ सुथरी छवि के जिम्मेदारों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,वकीलों, बुद्धिजीवियों के साथ मीटिंग के बाद संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा।
कई चेहरे बदलने के आसार
आईएमसी की बैठक के बाद संगठन में नए चेहरे दिखने की उम्मीद है। मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीशी ने बताया कि मौलाना तौकीर दिल्ली गए हुए हैं। वहां से लौटने के बाद आईएमसी की बढ़ी बैठक होगी। जिसमें नए चेहरों को उतारा जाएगा।