scriptअजमेर से लौटते ही एक्शन में आये आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर, भंग कर दीं संगठन की सभी इकाइयां, जानें क्यों | Patrika News
बरेली

अजमेर से लौटते ही एक्शन में आये आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर, भंग कर दीं संगठन की सभी इकाइयां, जानें क्यों

अजमेर से लौटते ही आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने संगठन की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है।

बरेलीDec 08, 2024 / 07:26 pm

Avanish Pandey

बरेली। अजमेर से लौटते ही आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने संगठन की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है। क़ौम के हक़ में जज़्बा रखने वालों को साथ लेकर इस मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा के संगठन के साथ साथ वकीलों की टीम भी गठित की जाएगी। जो दिन ब दिन सामने आ रही अदालती मामलों को देखेगी।

शहर लौटने के बाद होगी आईएमसी की बढ़ी बैठक

आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब के निर्देश पर निष्क्रियता के चलते प्रदेश संगठन, मीडिया विभाग, जिला एवं शहर सहित संगठन की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। आई एम सी प्रमुख इन दिनों देहली में है बरेली वापसी के फौरन बाद एक मीटिंग होगी जिसमें प्रदेश भर के क़ौम का जज़्बा रखने वाले साफ़ सुथरी छवि के जिम्मेदारों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,वकीलों, बुद्धिजीवियों के साथ मीटिंग के बाद संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा।

कई चेहरे बदलने के आसार

आईएमसी की बैठक के बाद संगठन में नए चेहरे दिखने की उम्मीद है। मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीशी ने बताया कि मौलाना तौकीर दिल्ली गए हुए हैं। वहां से लौटने के बाद आईएमसी की बढ़ी बैठक होगी। जिसमें नए चेहरों को उतारा जाएगा।

Hindi News / Bareilly / अजमेर से लौटते ही एक्शन में आये आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर, भंग कर दीं संगठन की सभी इकाइयां, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो