7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धंतिया में डांसरों ने तमंचे पर लगाए ठुमके, प्रधान के बेटे की शादी समारोह में बरसने लगे नोट, देखें वीडियो

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के धंतिया गांव में प्रधान के बेटे की शादी के अवसर पर आयोजित समारोह में डांस के दौरान कुछ दबंगों ने असलहे से फायरिंग कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के धंतिया गांव में प्रधान के बेटे की शादी के अवसर पर आयोजित समारोह में डांस के दौरान कुछ दबंगों ने असलहे से फायरिंग कर दी। इस दौरान नर्तकियों पर नोट भी उड़ाए गए। समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया।

शनिवार रात को हुई थी शादी

घटना शनिवार रात की है, जब मंडप कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं ने स्टेज पर डांस प्रस्तुत किया। आरोप है कि कुछ दबंग व्यक्तियों ने भी नर्तकियों के साथ नाचते हुए उन पर नोट उड़ाए और बेखौफ होकर फायरिंग की। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

8 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत फतेहगंज पुलिस को मामले में जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर 8 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना ने धंतिया गांव में हलचल मचा दी है, जहां पहले भी साइबर क्राइम के मामलों में पुलिस छापेमारी कर चुकी है।

प्रधान ने फायरिंग से किया इनकार

गांव के प्रधान हारिस ने कहा कि उनके बेटे का मंडप कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया था, जिसमें डीजे भी लगाया गया था, लेकिन फायरिंग नहीं हुई थी।
सीओ हाइवे नितिन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पुलिस की जांच जारी है।