scriptIn front of Butler Plaza, hooligan cart returned, goods thrown on the | बटलर प्लाजा के सामने दबंगों की गुंडई ठेला लौटा, सामान सड़क पर फेंका, हंगामा | Patrika News

बटलर प्लाजा के सामने दबंगों की गुंडई ठेला लौटा, सामान सड़क पर फेंका, हंगामा

locationबरेलीPublished: Aug 28, 2023 06:22:03 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। बटलर प्लाजा के सामने दबंगों ने एक युवक के फास्ट फूड का ठेला लौट दिया। सामान सड़क पर फेंक दिया। विरोध पर धक्का मुक्की की। इस दौरान हंगामा हो गया। भीड़ जुटने से आने जाने वाले लोगों को परेशानी होने लगी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया। देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई थी।

momo_2.jpg
फास्ट फूड का ठेला हटाने को लेकर करते है परेशान

किला थाना क्षेत्र के जगाती मोहल्ला के रहने वाले रामकुमार देवल ने बताया कि बटलर प्लाजा गेट के पास वह पिछले चार सालों से फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। मार्केट के व्यापारी लगातार उन्हें ठेला आगे बढ़ाने को लेकर टार्चर करते रहते है। सोमवार को भी व्यापारियों ने उन्हें परेशान किया। विरोध पर कुछ आरोपियों ने उनका ठेला पलट दिया और सामान सड़क पर फेंक दिया। यह देख खासी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया। भीड़ को हटाकर जाम खुलवाया जा सका। रामकुमार देवल ने देर शाम तक तहरीर नहीं दी थी। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच कराई जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.