scriptIn one-sided love, an obscene photo was edited and sent to the girl's | एक तरफा इश्क में अश्लील फोटो एडिट कर युवती के होने वाले पति को भेजे, सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी | Patrika News

एक तरफा इश्क में अश्लील फोटो एडिट कर युवती के होने वाले पति को भेजे, सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी

locationबरेलीPublished: Sep 22, 2023 01:22:21 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। एक तरफा प्रेम करने वाले पड़ोसी ने अश्लील फोटो एडिट कर युवती के होने वाले पति को भेज दिए। विरोध करने पर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर सुभाषनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

aksfj.jpg
युवती का रिश्ता होने पर बौखला गया पड़ोसी

सुभाषनगर निवासी महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का विवाह चौपुला के पास रहने वाले युवक के साथ तय कर दिया है। पड़ोसी अनीत उनकी बेटी से एक तरफा इश्क करता है। जब उसको यह बात पता चली कि उनकी बेटी का रिश्ता पक्का हो चुका है तो वह उनकी बेटी के फोटो अपने साथ एडिट कर उनके होने वाले दामाद के व्हाट्सएप नंबर पर भेजने लगा। जिससे उसकी बेटी का रिश्ता टूट जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.