पीलीभीत में बाघ ने युवक को बनाया निवाला, ड्रोन की मदद से मिला अधखाया शव
बरेलीPublished: Sep 21, 2023 03:46:34 pm
बरेली। पीलीभीत के कलीनगर क्षेत्र में बाघ ने एक युवक को मार डाला। युवक मछली मारने नदी किनारे गया था। वन विभाग और पुलिस की टीम ने ड्रोन कैमरे से खोजबीन शुरू की। नदी से करीब पांच सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में ग्रामीण का अधखाया शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां और गांव के साथी संग मछली मारने गया था युवक गजरौला क्षेत्र की माला कॉलोनी निवासी रघुनाथ मंडल (32) बुधवार शाम अपनी मां सूकुली मंडल और गांव के ही गौरंग के साथ माधोटांडा के गांव रायपुर की सीमा में खन्नौत नदी पर मछली मारने गया था। तीनों लोग अलग-अलग बैठकर मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान झाड़ियों से आया बाघ रघुनाथ को दबोच कर खींच ले गया। सूकुली मंडल और गौरंग को जब रघुनाथ नदी किनारे दिखाई नहीं दिया तो लगा कि वह घर चला गया। घर लौटने पर मां ने आवाज दी तो उसका कोई अता-पता नहीं चला।