scriptInformation about Ambala Police arriving to raid Mirganj leaked, SSP s | मीरगंज में दबिश देने पहुंची अंबाला पुलिस की सूचना लीक, एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड | Patrika News

मीरगंज में दबिश देने पहुंची अंबाला पुलिस की सूचना लीक, एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

locationबरेलीPublished: Oct 18, 2023 11:09:34 am

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। अंबाला की पुलिस धोखाधड़ी मामले में मीरगंज में दबिश देने आई थी। इस दौरान थाने के एक सिपाही ने सूचना लीक कर दी और आरोपी फरार हो गया। कार्रवाई करते हुए एसएसपी सुशील घुले ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

ssp_ghule.jpeg
मीरगंज के गांव मुंडलपुर में छुपा था आरोपी

सोमवार रात हरियाणा के थाना अंबाला की पुलिस धोखाधड़ी के मामले में मीरगंज के गांव मुंडलपुर में धोखाधड़ी के मामले में वांछित मोहम्मद फैसल की तलाश में आई थी। वहां से एएसआई रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल लखविंदर और होमगार्ड मिखिल और वादी शमशुद्दीन के साथ यहां आई थी। जब पुलिस मीरगंज थाने पहुंची तो वहां से सिपाही खुर्शीद अहमद ने इस संबंध में अपने मोबाइल से ग्राम प्रधान को सूचना दे दी और ग्राम प्रधान ने मोहम्मद फैसल को सूचना दे दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.