scriptInspector Bahedi is getting cow slaughter, gambling and drug business | इंस्पेक्टर बहेड़ी करवा रहे गौकशी, जुआ और नशे का कारोबार, सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी | Patrika News

इंस्पेक्टर बहेड़ी करवा रहे गौकशी, जुआ और नशे का कारोबार, सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी

locationबरेलीPublished: Aug 08, 2023 10:04:33 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध को लेकर सांसद वरुण गांधी ने पुलिस अफसरों को पत्र लिखा है। उन्होंने गोपनीय जांच के साथ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है।

varun.jpg
नशे के कारोबार से युवा पीढ़ी का हो रहा भविष्य बर्बाद

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर एक्स, शहीदप पथ लखनऊ को भेजे पत्र में बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने बताया कि बहेड़ी कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से बहेड़ी नगर में नशे व जुआ का कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है। जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.