scriptInspector Suspended: घर में आग लगाई, लिंटर तोड़ा, इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें मामला | Inspector Suspended: Set fire to the house, broke the lintel, four policemen including inspector outpost in-charge suspended, know the matter | Patrika News
बरेली

Inspector Suspended: घर में आग लगाई, लिंटर तोड़ा, इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें मामला

सिरौली में मुस्लिम प्रेमी के घर पर पथराव, लिंटर तोड़ने और आग लगाने के मामले में लापरवाही के आरोप में एसएसपी अनुराग आर्य ने इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

बरेलीAug 04, 2024 / 09:24 am

Avanish Pandey

बरेली। सिरौली में मुस्लिम प्रेमी के घर पर पथराव, लिंटर तोड़ने और आग लगाने के मामले में लापरवाही के आरोप में एसएसपी अनुराग आर्य ने इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। डीसीआरबी के इंचार्ज रवि कुमार को सिरौली का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है। गांव में तनाव की वजह से पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है।
तोड़फोड़, बवाल समेत थाने में दर्ज की गई दो एफआईआर
गांव निवासी युवती दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। उसे तलाशकर पुलिस ने उसके पिता को सौंप दिया था। आरोपी पुलिस की हिरासत में था। पुलिस की लापरवाही की वजह से शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात को आरोपी युवक का घर फूंक दिया था। सूचना पर पीआरवी पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर वाहन में तोड़फोड़ कर दी थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर सिरौली लव सिरोही, दरोगा सतवीर सिंह, बीट आरक्षी सुमित और जफर को निलंबित कर दिया।
दरोगा सतवीर का निलंबन वापस, संजय सिंह हुए सस्पेंड
पता लगा कि सतवीर सिंह 10 दिनों से मेडिकल अवकाश पर हैं। उनका निलंबन निरस्त कर उनकी जगह काम देख रहे दूसरे दरोगा संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी ने नए इंस्पेक्टर के रूप में रवि कुमार को डीसीआरबी से सिरौली भेजा है। पुलिस और खुफिया एजेंसी दोनों सिरौली में हुए बवाल में हुए बवाल को भांपने में नाकाम रहीं। यही वजह रही कि दो दिन तक वहां हंगामा और बवाल होता रहा।

Hindi News/ Bareilly / Inspector Suspended: घर में आग लगाई, लिंटर तोड़ा, इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो