scriptinstagram friend made 11th class student a victim of rape | ‘मेरा कुछ नहीं कर सकते मेरा बाप नेता है’, Instagram के दोस्त ने 11 वीं की छात्रा को बनाया शिकार | Patrika News

‘मेरा कुछ नहीं कर सकते मेरा बाप नेता है’, Instagram के दोस्त ने 11 वीं की छात्रा को बनाया शिकार

locationबरेलीPublished: Oct 29, 2023 09:22:18 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

बरेली के बरादरी से नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा को Instagram से दोस्ती करनी भारी पड़ गई। पिता के मुताबिक बेटी की उम्र 17 साल है। वह कक्षा 11 वीं की छात्रा है।

instagram friend made 11th class student a victim of rape
बरेली के बरादरी से नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा को Instagram से दोस्ती करनी भारी पड़ गई। पिता के मुताबिक बेटी की उम्र 17 साल है। वह कक्षा 11 वीं की छात्रा है। परिवार वालों को इस बात का पता तब चला, जब कई दिनों से बेटी गुमसुम रह रही थी। काफी समझा बुझाकर उससे पूछा गया तो उसने अपनी आपबीती बताई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.