‘मेरा कुछ नहीं कर सकते मेरा बाप नेता है’, Instagram के दोस्त ने 11 वीं की छात्रा को बनाया शिकार
बरेलीPublished: Oct 29, 2023 09:22:18 pm
बरेली के बरादरी से नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा को Instagram से दोस्ती करनी भारी पड़ गई। पिता के मुताबिक बेटी की उम्र 17 साल है। वह कक्षा 11 वीं की छात्रा है।
बरेली के बरादरी से नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा को Instagram से दोस्ती करनी भारी पड़ गई। पिता के मुताबिक बेटी की उम्र 17 साल है। वह कक्षा 11 वीं की छात्रा है। परिवार वालों को इस बात का पता तब चला, जब कई दिनों से बेटी गुमसुम रह रही थी। काफी समझा बुझाकर उससे पूछा गया तो उसने अपनी आपबीती बताई।