Israel-Palestinian War : कैंट के युवक ने डाली भड़काऊ पोस्ट, अब तक पांच मुकदमे दर्ज, एक्स पर शिकायत
बरेलीPublished: Oct 18, 2023 11:30:44 am
बरेली। इस्रायल-फलस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में भारत सरकार इस्रायल के साथ है। सिपाही समेत कई लोगों के बाद अब कैंट के युवक ने फलस्तीन की सपोर्ट में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली है। इसकी शिकायत एक्स (ट्वीटर) पर की गई है। इस मामले में अब तक पांच मुकदमे दर्ज हो चुके है।
कैंट इंस्पेक्टर को दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश विश्व हिंदू परिषद के रोहित ठाकुर ने एक्स (ट्वीटर) पर ट्वीट कर बरेली पुलिस और आईजी को टैग किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम सैदपुर उमरिया निवासी अर्सलन ने फलस्तीन के समर्थन में अपनी फेसबुक पर पोस्ट की हैं। बरेली पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है फिर भी बरेली के माहौल को जानबूझकर खराब किया जा रहा हैं। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कैंट को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।