बरेली में धार्मिक जुलूस के रास्ते को लेकर टकराव, दोनों पक्षों में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
बरेलीPublished: Sep 28, 2023 08:10:42 am
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर धार्मिक जुलूस को लेकर विवाद हो गया। बुधवार को बरावफात के मौके पर धार्मिक जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने सामने आकर जुलूस रोक दिया। कहा कि यहां से जुलूस निकालने की परंपरा नहीं रही है। इस बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों को समझाकर पुलिस ने मामले को शांत कराया।


बरेली में धार्मिक जुलूस के रास्ते को लेकर दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए।
UP News: बरेली में एक बार फिर धार्मिक जुलूस को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित कर लिया। लेकिन अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस बार भी यह तनाव की स्थिति बारादरी थाना क्षेत्र में ही बनी है। यहीं पर सावन में कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर विवाद हुआ था।