scriptKayastha Mahakumbh Parivar Fair will be organized in MB College tomorr | कल एमबी कॉलेज में लगेगा कायस्थ महाकुंभ परिवार मेला, मंडल से आएंगे लोग, मथुरा से पधारेंगे आचार्य सच्चिदानंद | Patrika News

कल एमबी कॉलेज में लगेगा कायस्थ महाकुंभ परिवार मेला, मंडल से आएंगे लोग, मथुरा से पधारेंगे आचार्य सच्चिदानंद

locationबरेलीPublished: Sep 08, 2023 08:39:10 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। संगत पंगत कायस्थ महाकुंभ परिवार मेला का आयोजन नैनीताल रोड स्थित मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में शनिवार सांय चार बजे से किया जाएगा। चारों जिलों के लोग यहां शामिल होंगे। मथुरा से आचार्य सच्चिदानंद पधारेंगे। इसके लिए शुक्रवार को श्री साईं लान होटल बैंक्विट हॉल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

kayasth.jpg
चित्रांश आई बुलेटिन मोबाइल एप का किया जाएगा शुभारंभ

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष आलोक सक्सेना ने बताया कि भव्य मेले में कायस्थ परिवार के बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल होंगे। मथुरा से आचार्य श्री श्री 1008 सच्चिदानंद पधारेंगे। भगवान चित्रगुप्त की पूजन की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य व एसआईएस के चेयरमैन आरके सिन्हा और विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और मुख्य ट्रस्टी महेश्वर लक्ष्मी मेमोरियल फाउंडेशन के अनिल कुमार सिंन्हा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक विवेक सक्सेना ने बताया कि इस आयोजन में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों के कैंप और कायस्थ समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का डाटा देश से ही नहीं पूरे विश्व भर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाने के लिए चित्रांश आई बुलेटिन मोबाइल एप का शुभारंभ किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.