scriptKutubkhana Pul: Owner of Mantena Company will be named in the case of | Kutubkhana pul : गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में नामजद होंगे मंटेना कंपनी के मालिक, नोटिस जारी | Patrika News

Kutubkhana pul : गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में नामजद होंगे मंटेना कंपनी के मालिक, नोटिस जारी

locationबरेलीPublished: Oct 08, 2023 04:18:37 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। कुतुबखाना फ्लाईओवर की शटरिंग गिरने से 23 सितंबर को भूड़ निवासी ठेकेदार सुधीर सक्सेना की मौत हो गई थी। इस मामले में पुल का निर्माण करा रही हैदराबाद की मंटेना कंपनी के मालिक पर शिकंजा कसने की तैयारी है। दर्ज कराए गए गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में कंपनी के मालिक और प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस देकर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें भी मुकदमे में नामजद किया जाएगा।

kutubkhana_1.jpg
दो नामजद समेत अज्ञात पर हुई थी रिपोर्ट

सुधीर सक्सेना कुतुबखाना की ओर से घर आ रहे थे। इस दौरान कोहाड़ापीर पुल के पास निर्माणाधीन कुतुबखाना फ्लाईओवर की शटरिंग खोली जा रही थी। लापरवाही के चलते रास्ता नहीं रोका गया। शटरिंग गिरने से सुधीर की मौत हो गई। सुधीर के भाई अनिल सक्सेना की तहरीर पर थाना प्रेमनगर में गैर इरादतन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मुकदमे में मंटेना इंफ्रासोल कंपनी के एमडी अमित चोपड़ा, प्रोजेक्ट मैनेजर एमके सिंह और अज्ञात ठेकेदार की लापरवाही को उन्होंने अपने भाई की मौत का जिम्मेदार बताया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.