scriptबिजली विभाग के रिटायर्ड स्टेनो के घर लाखों की चोरी, फारेंसिक जांच को पहुंची पुलिस | Patrika News
बरेली

बिजली विभाग के रिटायर्ड स्टेनो के घर लाखों की चोरी, फारेंसिक जांच को पहुंची पुलिस

बिजली विभाग के रिटायर्ड स्टेनो के घर लाखों की चोरी हो गई। अलमारी और संदूक के ताले काटकर नकदी और कैश ले गये। मामले की सूचना हाफिजगंज पुलिस को दी गई।

बरेलीAug 13, 2024 / 07:07 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिजली विभाग के रिटायर्ड स्टेनो के घर लाखों की चोरी हो गई। अलमारी और संदूक के ताले काटकर नकदी और कैश ले गये। मामले की सूचना हाफिजगंज पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
8.5 लाख के कैश और जेवर ले गये चोर

रिठौरा में मोहल्ला जवाहर नगर के यज्ञदत शुक्ल रिटायर्ड स्टेनो बिजली निगम हैं। चोरों ने उनके कमरे और उनके बड़े बेटे हरिदत्त के ऊपर के कमरे में आलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर चार लाख कैश और 4.5 लाख के जेवर चोरी कर ले गये। सुबह जब रविदत्त जागे तो कमरे की अलमारी का दरवाजा खुला देखकर शक हुआ। जब उन्होंने अपने भाई और पिता के कमरों को चेक किया तो घटना की जानकारी हुई। मामले की तहरीर उन्होंने पुलिस को दी है।
भाई के घर की दीवार कूदकर दाखिल हुए चोर
यज्ञदत्त शुक्ला व उनके भाई वीरेंद्र दत्त शुक्ला के आंगन के बीच आठ फिट की दीवार है। वीरेंद्र दत्त अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। इस वाले घर में एक किरायेदार रहता है। वीरेन्द्र दत्त का बड़ा बेटा कपिल रात में घर में सोने के लिये आता है। रविवार की रात कपिल यहां लेटने नहीं आया और किरायेदार भी नहीं था। घर खाली पड़ा था। चोर शायद इसी घर के सहारे यज्ञदत्त शुक्ला के घर में दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया।

Hindi News/ Bareilly / बिजली विभाग के रिटायर्ड स्टेनो के घर लाखों की चोरी, फारेंसिक जांच को पहुंची पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो