भूमाफियाओं ने नितेश को बनाया मुखौटा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीदी, 25 हजार कमाने वाला ऐसे बना करोड़पति
बरेलीPublished: Oct 14, 2023 04:23:21 pm
बरेली। भूमाफिया मुखौटा कंपनियों के नाम पर अब तक करोड़ों की बेनामी संपत्तियों का काला कारोबार कर रहे थे। अब माफियाओं ने एक मुखौटा नौकर के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है। इस मामले की शिकायत सुभाषनगर के रहने वाले अश्फाक ने सीएम पोर्टल पर की है।
छह माह में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी, कराई 11 रजिस्ट्री सब रजिस्ट्रार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संजयनगर में सैनिक कॉलोनी के रहने वाले नितेश कुमार ने पिछले 6 माह में 11 रजिस्ट्री अपने नाम पर कराई। जिन जमीनों की रजिस्ट्री कराई गई उनका बाजार मूल्य करोड़ों रुपये है। सरकारी मूल्य भी एक करोड़ से ज्यादा बताया गया है। छह महीने में ही नितेश कुमार एक मामूली आदमी से करोड़पति बन गया। उसकी सारी रजिस्ट्री बैंक आफ बड़ौदा 34 ए मॉडल टाउन नंबर 26770 000111 203 बैंक खाते से कराई गई है।