scriptप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ, जानिए कैसे मिलेगा लाभ | Launch of Prime Minister Shram Yogi Mandhan pension Yojana | Patrika News

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

locationबरेलीPublished: Mar 05, 2019 06:49:16 pm

Submitted by:

jitendra verma

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन के सभागार में देखा गया।

Launch of Prime Minister Shram Yogi Mandhan pension Yojana

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

बरेली।असंगठित क्षेत्र के कार्यकारों के लिये संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में कार्यक्रम के दौरान रिमोट का बटन दबाकर किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन के सभागार में देखा गया। अहमदाबाद में हुए कार्यक्रम में बरेली के सांसद और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी उपस्थित रहें।
तीन हजार मिलेगी पेंशन

इस अवसर पर आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसका लाभ असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे 18-40 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर न्यूनतम रुपये 3000 प्रति माह की सुनिश्चित पेंशन दिये जाने का प्रावधान किया गया है।
ऐसे करें नामांकन

योजना के अन्तर्गत 18-40 आयु वर्ग के असंगठित क्षेत्र के कर्मकार जिनकी मासिक आय पन्द्रह हजार से कम हो वो नामांकन कर सकते है। ऐसे सभी श्रमिक जनपद बरेली में स्थापित अधिकृत जन सुविधा केन्द्र (सीएससी) एवं अन्य जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से नामांकन कर सकते है। श्रमिक अपना आधार कार्ड, बचत खाता की पासबुक की छाया प्रति ले कर जाये, योजना के अन्तर्गत नामांकन हेतु प्रथम सदस्यता शुक्ल नगद (55-200 रुपये आयु के आधार पर) जमा कर उक्त योजना में नामांकन करा सकते है। उन्होने कहा कि जनपद बरेली में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) के अन्तर्गत आज तक 2200 श्रमिकों को योजना से जोड़ा गया है। उन्होने कहा कि इस योजना में अधिक से अधिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जुड़ कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर सांसद ने श्रमिकों को कार्ड वितरित किये।
ये रहे मौजूद

इस अवसर शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, सहायक श्रमायुक्त केके सिंह, वरिष्ठ सहायक भगवत भारती सहित लाभार्थी गण आदि उपस्थित रहें और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो