scriptमेरठ पलायन मामले पर योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान- देखें वीडियो | Law Minister's big statement on Meerut palayan case | Patrika News

मेरठ पलायन मामले पर योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान- देखें वीडियो

locationबरेलीPublished: Jun 29, 2019 04:54:17 pm

Submitted by:

jitendra verma

भाजपा सरकार में इस तरह की घटना का कोई मतलब नही है

बरेली। मेरठ के प्रह्लाद नगर में हुए पलायन का मुद्दा इस समय गरमाया हुआ है। सरकार भी इस घटना पर नजर बनाए हुए है। बरेली में जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे प्रदेश सरकार के कानून मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने मेरठ में पलायन मामले पर बड़ा बयान दिया है। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है और मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें

बारात पर पुलिस का छापा, दूल्हे के पिता समेत 17 को उठाया

Law Minister's big statement on Meerut palayan case
होगी कार्रवाई

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने मेरठ में पलायन मामले पर बयान देते हुए कहा कि पलायन की जो घटना है वो सबसे पहले कैराना में हुई थी , उस वक्त भाजपा ने इस घटना को गंभीरता से लिया था, उसके बाद पलायन रुका और लोग वहां आकर रह रहे है। मेरठ का विषय मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है। उस प्रकरण को भी सरकार ने गंभीरता से लिया है और प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। भाजपा सरकार में इस तरह की घटना का कोई मतलब नही है, लेकिन अगर ये मीडिया में आया है तो उसकी जांच करवाकर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें

एक जुलाई से ट्रेनों के समय में हो रहा है बदलाव, जानिए नई समय सारणी

Law Minister's big statement on Meerut palayan case
क़ानून व्यवस्था पर विपक्ष पर साधा निशाना

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नही है, कोई नीति नही है, पूरी तरह से फेल हुए लोग है। पहले अपराध का रजिस्ट्रीकरण नही होता था, अब शत प्रतिशत अपराधों की एफआईआर हो रही है। अपराधियों के के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो रही है। जो ऑर्गेनाइज क्रिमिनल थे उनका नेटवर्क ध्वस्त कर दिया गया है। जो पेशेवर अपराधी थे वो जेल में है या यूपी से बाहर है। पारिवारिक वैमनस्यता के कारण कोई घटना हो रही है ये भी योगी जी की सरकार के लिए चिंता का विषय है। उन अपराधियो के खिलाफ भी हम कड़ी कार्यवाही से नही चूक रहे है। हम किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को छोड़ने वाले नही है। हमीरपुर जैसी घटना हमारे लिए चिंता का विषय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो