ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर लाइन हाजिर की होगी कार्रवाई
बरेलीPublished: Nov 21, 2023 04:01:13 pm
बरेली। यातायात नियम तोड़ने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाहन के चालान के साथ लाइन हाजिर किया जाएगा। पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में सेमिनार के दौरान आईजी डॉ. राकेश सिंह ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को निर्देश दिए है।


पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में जानकारी देते एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान।
पुलिस लाइन के सभागार में हुआ सेमिनार का आयोजन पुलिस लाइन के सभागार में यातायात माह को लेकर सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, जो पुलिसकर्मी यातायात के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके चालान काटे जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें लाइन हाजिर भी किया जाएगा।