बरेली

लॉक डाउन: गेंहूं की पिसाई करा सकेंगे जरूरतमंद, खुलेंगी आटा चक्की

लॉक डाउन के दौरान आटा चक्की बंद है जिसके कारण गेंहूं की पिसाई नहीं हो पा रही है।

बरेलीApr 04, 2020 / 04:16 pm

jitendra verma

बरेली। लॉक डाउन के दौरान एक अप्रैल से कोटेदारों ने राशन बांटना शुरू कर दिया है। कोटेदारों द्वारा गेंहूं, चावल आदि का वितरण किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान आटा चक्की बंद है जिसके कारण गेंहूं की पिसाई नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में प्रशासन ने आटा चक्की मालिकों से अपील की है कि वो आटा चक्की खोल कर जरूरतमन्द लोगों के लिए गेंहूं की पिसाई करें। इस दौरान आटा चक्की मालिक सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें।
एडीएम सिटी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए बरेली में एक अप्रैल से राशन का वितरण किया जा रहा है। गेंहूं की पिसाई के लिए आटा चक्की का खोला जाना जरूरी है जिससे जरूरतमंद लोग गेंहू की पिसाई करा सकें। उन्होंने कहा कि इस दौरान आटा चक्की मालिक सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें। प्रशासन के इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Home / Bareilly / लॉक डाउन: गेंहूं की पिसाई करा सकेंगे जरूरतमंद, खुलेंगी आटा चक्की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.