बरेली

Loksabha Chunav के लिए कांग्रेस की एक और सूची जारी, पूर्व सांसद को मिला टिकट

कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची की जारी, राजबब्बर को फतेहपुर सीकरी से तो पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन बरेली लोकसभा से लड़ेंगे चुनाव

बरेलीMar 23, 2019 / 12:29 pm

jitendra verma

बरेली। लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2019) के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। बरेली लोकसभा से कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन को चुनाव मैदान उतारा है। एरन ने 2009 में हुए चुनाव में संतोष गंगवार के विजय रथ को रोका था लेकिन 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर कांग्रेस ने प्रवीण सिंह एरन को प्रत्याशी बना कर संतोष गंगवार के सामने उतारा है।
गठबन्धन ने नहीं घोषित किया प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन गठबन्धन ने अभी तक इस सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। गठबन्धन में यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। समाजवादी पार्टी की तरफ से कई नेताओं ने आवेदन किया हुआ है।बताया जा रहा है कि सपा यहां पर मुम्बई के बड़े कारोबारी को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
ये होंगे मैदान में

बिजनौर – नसीमुद्दीन सिद्द्की
मुरादाबाद – इमरान प्रतापगढ़िया
हाथरस – त्रिलोकीराम दिवाकर
आगरा – प्रीता हरित
फतेहपुर सीकरी – राज बब्बर
बरेली -प्रवीण एरन
हरदोई- वीरेंद्र कुमार वर्मा
बांदा – बाल कुंवर पटेल
कौशाम्बी – गिरीशचंद्र पासी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.