scriptआचार संहिता लगते ही भाजपा ने बनाया ये बड़ा प्लान, अब इस तरह सभी वर्गों के बीच जाएगी बीजेपी | loksabha election big plan made by the BJP for loksabha election 2019 | Patrika News

आचार संहिता लगते ही भाजपा ने बनाया ये बड़ा प्लान, अब इस तरह सभी वर्गों के बीच जाएगी बीजेपी

locationबरेलीPublished: Mar 11, 2019 03:11:02 pm

Submitted by:

jitendra verma

22 मार्च को अमित शाह पहुंचेंगे बरेली

बरेली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और बरेली में तीसरे चरण में 23 अप्रेल को मतदान होगा। आचार संहिता लगते ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी बरेली लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा में विभिन्न वर्गों का सम्मेलन करने जा रही है। महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज बरेली लोकसभा की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई जिसमे आने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पार्टी बरेली लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा में विभिन्न वर्गों का सम्मलेन करने जा रही है।
कब होंगे सम्मेलन

14 मार्च – युवा मोर्चा सम्मेलन , कैंट विधानसभा में

16 मार्च- अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन, मीरगंज विधानसभा में

26 मार्च – महिला मोर्चा सम्मेलन, शहर विधानसभा

28 मार्च – पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन भोजीपुरा विधानसभा
30 मार्च – किसान मोर्चा सम्मेलन, नवाबगंज विधानसभा

22 मार्च को आएँगे अमित शाह

लोकसभा संयोजक संजीव अग्रवाल ने बताया कि 22 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बरेली प्रवास पर रहेंगे और वो पार्टी नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 21 मार्च को उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष )दुष्यंत गौतम बरेली में चुनावों की तैयारियों को देखने आ रहे हैं।
ये रहे मौजूद
बैठक में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार,संजीव अग्रवाल, डॉ के एम अरोड़ा ,सीपीएस चौहान, पवन शर्मा ,पुष्पेंद्र शर्मा ,प्रभु दयाल लोधी , ज्ञान प्रकाश , गौरव सक्सेना ,शशिकांत जायसवाल , उदित सक्सेना ,सूर्यकांत मौर्य, नीलम जेठा, इंदु सेठी और वीरेंद्र गंगवार समेत तमाम नेता मौजूद रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो