scriptLoksabha Election: पंचक में भी करा सकते हैं नामांकन, जानिए क्यों | Loksabha election Nomination will be done very well in Panchak | Patrika News

Loksabha Election: पंचक में भी करा सकते हैं नामांकन, जानिए क्यों

locationबरेलीPublished: Mar 27, 2019 12:20:17 pm

Submitted by:

jitendra verma

एक अप्रैल सोमवार को पंचक प्रारंभ होने जा रहा है जो लगातार 5 दिनों तक प्रभावी रहेगा।

बरेली। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा और 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन चार अप्रैल तक दाखिल होंगे। इस बीच एक अप्रैल सोमवार को पंचक प्रारंभ होने जा रहा है जो लगातार 5 दिनों तक प्रभावी रहेगा। ज्योतिषाचार्य, आचार्य मुकेश मिश्रा के अनुसार वैसे तो पंचकों में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते लेकिन इस बार पंचक सोमवार को प्रारंभ होने के कारण राज पंचक का संयोग बनाएगा जो प्रत्याशियों के नामांकन के लिए बेहद ही शुभ कारी और मंगलकारी माना जाएगा।
आचार्य मुकेश मिश्रा के अनुसार राज पंचक में कोर्ट कचहरी और नामांकन के लिए पर्चा दाखिल करना बहुत ही लाभप्रद माना गया है। उन्होंने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 27 नक्षत्रों में धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र यह पांच नक्षत्र पंचकों के माने गए हैं इन पांचों नक्षत्रों में चंद्रमा कुंभ और मीन राशि में रहता है और इन पांचो नक्षत्रों की अवधि 5 दिनों तक रहती है यह 5 नक्षत्र लगातार 5 दिनों तक व्याप्त रहने कारण इस समय अवधि को पंचक कहते हैं इस बार 1 अप्रैल सोमवार को 8:20 से शुरू हो जाएंगे और 6 अप्रैल को सुबह 7:21 पर समाप्त होंगे इस बार यह पंचक बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि पंचक की शुरुआत सोमवार से हो रही है जो राज पंचक का शुभ संयोग बना रही है जो प्रत्याशियों के नामांकन के लिए बेहद कारगर और सफलता का परिचायक है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो