scriptतीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना- देखें वीडियो | Loksabha election Polling parties leave for third phase voting | Patrika News

तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना- देखें वीडियो

locationबरेलीPublished: Apr 22, 2019 02:56:24 pm

Submitted by:

jitendra verma

डीएम ने बताया कि जिले में 90 मॉडल बूथ और 09 पिंक बूथ भी बनाए गए है।

Loksabha election Polling parties leave for third phase voting

तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना- देखें वीडियो

बरेली। जिले में 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होगा। तीसरे चरण के मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। पोलिंग पार्टियों को नारियावल मंडी से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। बरेली में इस बार मतदान के लिए 3427 बूथ बनाए गए है।जिले में कुल मतदाताओ की संख्या 3111780 है जिसमे महिला मतदाता 1423690 और पुरूष मतदाता की संख्या 1698412 है।इस बार 20548 दिव्यांग मतदाता भी वोट डालेंगे जिनके लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। जिले में 165 क्रिटिकल बूथ है जिन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। डीएम ने बताया कि जिले में 90 मॉडल बूथ और 09 पिंक बूथ भी बनाए गए है।
बरेली में 16 प्रत्याशी मैदान में

बरेली लोकसभा सीट भी रुहेलखंड की वीआईपी सीट में शामिल है इस बार यहाँ एक बार फिर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है तो गठबंधन से सपा के पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार और कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह हैं। बरेली में कुल 16 प्रत्याशी है जिनमे तीन महिला प्रत्याशी हैं।
प्रवीन सिंह ऐरन- कांग्रेस, शिक्षा बीए-एलएलबी

भगवत सरन गंगवार- सपा (गठबंधन), शिक्षा- 12वीं

सतीश कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

संतोष कुमार गंगवार, भाजपा, शिक्षा-बीएससी-एलएलबी

जगपाल सिंह यादव, अखंड समाज पार्टी
मनोज विकट, बहुजन न्याय दल

यतेन्द्र सिंह, बहुजन सम्यक

रहीस मियां, वंचित समाज इंसाफ पार्टी

राबिया अख्तर, खुसरो सेना पार्टी

लईक अहमद मंसूरी, नैतिक पार्टी

समन ताहिर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया- एमएड
उषा अग्रवाल, निर्दलीय

जावेद खान, निर्दलीय

नितिन मोहन, निर्दलीय

राकेश अग्रवाल एडवोकेट, निर्दलीय

सैयद राशिद अली चमन, निर्दलीय

आंवला में 14 प्रत्याशी

आंवला लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशियों की नजर है यहाँ पर भाजपा ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप को, कांग्रेस ने कुंवर सर्वराज सिंह और गठबंधन ने बसपा की रूचि वीरा को चुनाव मैदान में उतारा है। आंवला में तीन महिला प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहीं हैं।
धर्मेन्द्र कश्यप, भाजपा, शिक्षा- मैट्रिक

रुचि वीरा, बसपा (गठबंधन) शिक्षा स्नातक

कुंवर सर्वराज सिंह, कांग्रेस- परास्नातक

मोहम्मद अतीक, नेशनल फिफ्टी-फिफ्टी फ्रंट

इरशाद अंसारी एडवोकेट, वंचित समाज इंसाफ पार्टी

ऋषिपाल, जनशक्ति एकता पार्टी
दिनेश कुमार, हिन्दुस्तान निर्माण दल

धर्मेन्द्र कुमार, शिवसेना

प्रमोद कुमार यादव, भारतीय कृषक दल

प्रीति कश्यप, भारतीय मजदूर एकता पार्टी

रामपाल शाक्य, बहुजन मुक्ति पार्टी

सुनील कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)
लक्ष्मी निर्दलीय

हेमेन्द्र पाल सिंह, निर्दलीय

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो