scriptसांसद की बयानबाजी से एक बिरादरी नाराज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनाने आ रहे | Loksabha election Thakur annoyed from BJP MP, cm Yogi will Persuade | Patrika News

सांसद की बयानबाजी से एक बिरादरी नाराज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनाने आ रहे

locationबरेलीPublished: Apr 10, 2019 10:15:44 am

Submitted by:

suchita mishra

कांग्रेस प्रत्याशी के गांव फरीदपुर में आज होगी जनसभा, पहले देवचरा में होनी थी मीटिंग

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फरीदपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पहले ये सभा देवचरा में रखी गई थी। अभी हाल में ही भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच हुई तीखी बयानबाजी हुई थी जिससे हाईकमान को फीड बैक गया है कि पार्टी के मूल ठाकुर वोटर स्थानीय नेता से नाराज हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री की सभा का स्थान परिवर्तन किया गया और अब ये सभा फरीदपुर में होगी।
सांसद से नाराज ठाकुर समाज
बरेली जिले की आंवला लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने मौजूदा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने कुंवर सर्वराज सिंह पर दांव लगाया है। कुंवर सर्वराज सिंह पहले सपा में रह चुके हैं और आंवला सीट को तीन बार जीत चुके हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जाति विशेष को लेकर तीखी बयानबाजी शुरू हो गई। इस दौरान भाजपा नेता ने विवादित बयान दे दिया था जिसके कारण ठाकुर बिरादरी में स्थानीय भाजपा नेता के प्रति गहरी नाराजगी है। बाद में भाजपा नेता ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पैर छूते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डालकर ये जताने की कोशिश की कि वो बिरादरी का पूरा सम्मान करते हैं। मगर इसके बाद भी बिरादरी की नाराजगी कम नहीं हुई।
मतदाताओं को साधने की कोशिश
सर्वराज सिंह का पैतृक गांव भी फरीदपुर में ही आता है, इसलिए सीएम योगी की देवचरा में होने वाली जनसभा को फरीदपुर में शिफ्ट कर दिया गया। सीएम फरीदपुर में जनसभा कर ठाकुर मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो