scriptLove couple's panchayat in Shishgarh did not work, then Kanta was atta | शीशगढ़ में प्रेमी युगल की पंचायत पर नहीं बनी बात तो धारदार हथियार से किया हमला, हालत गंभीर | Patrika News

शीशगढ़ में प्रेमी युगल की पंचायत पर नहीं बनी बात तो धारदार हथियार से किया हमला, हालत गंभीर

locationबरेलीPublished: Jul 29, 2023 05:22:50 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। शीशगढ़ में प्रेमी युगल की पंचायत में बात नहीं बनी तो दबंगों ने दिनदहाड़े प्रेमी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

sishgarh_2.jpg
प्रेमी के खिलाफ कोर्ट से लिखवाया था मुकदमा

बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव जोखनपुर निवासी महिला ने बताया वह शीशगढ़ के गांव कनकटा की गोटिया निवासी सुरेंद्र गंगवार से शादी के पहले से प्रेम करती थी। अब दोनों की शादी भी हो चुकी है। वह रुद्रपुर में रहकर नौकरी करती है। बीते दिनों प्रेमी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसने प्रेमी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एससी एक्ट व दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करा दी। मुकदमे के फैसले को लेकर शनिवार को गांव मानपुर में बनइया मोड़ पर गांव नियामतपुर निवासी सुरेश गंगवार की ज्वेलर्स की दुकान पर दोनों पक्ष पहुंचे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.