
बरेली। भैया दूज पर किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद के बाद 24 वर्षीय प्रशांत शर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बारादरी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया। हालांकि मृतक के पिता ने उसकी पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बारादरी के जोगी नवादा निवासी जयपाल शर्मा के बेटे प्रशांत ने दो साल पहले परिवार की इच्छा के खिलाफ किरन पटेल से शादी की थी। शादी के बाद से ही वह किराये के मकान में अलग रह रहा था। परिवार का आरोप है कि प्रशांत की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी मॉडर्न कपड़े पहनकर घूमती थी, जिसे लेकर प्रशांत कई बार विरोध कर चुका था, लेकिन यह आदत नहीं बदली। इसी बात को लेकर रविवार को दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद प्रशांत ने आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही प्रशांत के भाई रजत ने किरन के साथ मिलकर उसे फंदे से उतारा और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब वे उसे दूसरे अस्पताल लेकर जा रहे थे, तब किरन चुपचाप वहां से चली गई।प्रशांत के पिता जयपाल का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पहले उसे जहर दिया और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Updated on:
04 Nov 2024 06:56 pm
Published on:
04 Nov 2024 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
