scriptपूर्व सांसद के होटल में ठहरा था लुधियाना का कारोबारी, कमरे से हो गई हजारों की चोरी | Patrika News
बरेली

पूर्व सांसद के होटल में ठहरा था लुधियाना का कारोबारी, कमरे से हो गई हजारों की चोरी

पूर्व सांसद के चौपला के पास होटल में लुधियाना के कारोबारी रुके हुये थे। उनके कमरे से 50 हजार रुपये चोरी हो गये। काफी ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं लगा।

बरेलीAug 11, 2024 / 08:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। पूर्व सांसद के चौपला के पास होटल में लुधियाना के कारोबारी रुके हुये थे। उनके कमरे से 50 हजार रुपये चोरी हो गये। काफी ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज के जरिये भी चोर को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं लगा।
चौपला चौराहे के पास है पूर्व सांसद का होटल

समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन का चौपला चौराहे के पास होटल डिप्लोमेट है। लुधियाना के रहने वाले हरमीत सिंह ने बताया कि उनका होल सेल कपड़े का व्यापार है। वह दिल्ली से बरेली व्यापार के संबंध में आए। शनिवार की रात सिविल लाइंस स्थित होटल डिप्लोमेट के फर्स्ट फ्लोर पर 101 नंबर कमरे में रुके थे। वह देर रात बाहर से आकर कमरे में सो गए। सुबह उठे तो उनकी जेब में रखे 50 हजार रुपये गायब थे। चेक वहीं पर पडे़ मिले, जबकि कैश गायब था।
सीसीटीवी में नजर आया संदिग्ध

हरमीत ने बताया कि होटल वालों ने सीसीटीवी नहीं लगाया है। उनके फ्लोर पर सीसीटीवी ही नहीं है। नीचे लगे सीसीटीवी में देर रात एक संदिग्ध युवक होटल में आता नजर आ रहा है। होटल प्रबंधन का कहना है कि वह डिलीवरी ब्याय के कपड़ों में था। 50 हजार की चोरी को लेकर होटल मैनेजर और हरमीत में काफी कहासुनी हुई। देर शाम तक चली पंचायत में कोई भी हल नहीं निकला। उन्होंने चोरी में होटल स्टाफ की मिलीभगत का आरोप लगाया। शहर कोतवाल दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम होटल गई थी। पूरे मामले की छानबीन कर सीसीटीवी देखे गये। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Bareilly / पूर्व सांसद के होटल में ठहरा था लुधियाना का कारोबारी, कमरे से हो गई हजारों की चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो