माफिया अतीक, अशरफ का गुर्गा अतिन जफर गिरफ्तार, प्रयागराज से बरेली लेकर पहुंची पुलिस, जारी हुआ था NBW
बरेलीPublished: Sep 22, 2023 10:09:11 pm
बरेली । माफिया अतीक, अशरफ के गुर्गे अतिन जफर को बरेली पुलिस ने प्रयागराज पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। बरेली पुलिस वारंट लेकर प्रयागराज पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस के अतिन जफर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे प्रयागराज से बरेली लाया गया है।


एसएसपी घुले की रणनीति से हत्थे चढ़ा गुर्गा जफर
मार्च 2023 में थाना बिथरी चैनपुर में अतीक अशरफ के साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, अतिन जफर समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि वह जेल में अतीक अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाते हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही जफर फरार चल रहा था। जबकि लल्ला गद्दी व अन्य आरोपी जेल में है। इस मामले में कोर्ट ने अतिन जफर और गुड्डू बमबाज का गैर जमानती वारंट जारी किया था। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान की रणनीति काम आई। उन्होंने पहले एक सब इंस्पेक्टर को वारंट तामील कराने प्रयागराज भेजा। इसके बाद एक और टीम को प्रयागराज भेजा गया। जब दरोगा ने वारंट चस्पा कर दिया और वहां से लौट आया। इसके बाद जफर अपनी खुफिया आरामगाह से बेखौफ होकर बाहर निकला। उसे लगा कि बरेली पुलिस वारंट तामील करवा कर लौट गई है। उसके बाहर निकलते ही बरेली पुलिस ने प्रयागराज पुलिस के सहयोग से उसे दबोच लिया। अतिन जफर को देर रात बरेली लाया गया है।