scriptMafia Atiq's henchmen, six including the owner of Saddam's partner Fah | माफिया अतीक के गुर्गे सद्दाम के पार्टनर फाहम लान के मालिक समेत छह ने मांगी दस लाख रंगदारी | Patrika News

माफिया अतीक के गुर्गे सद्दाम के पार्टनर फाहम लान के मालिक समेत छह ने मांगी दस लाख रंगदारी

locationबरेलीPublished: Nov 08, 2023 06:49:32 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के गुर्गे सद्दाम के पार्टनर और फाहम लान के मालिक आरिफ समेत छह लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में 10 लाख रंगदारी मांगने, प्लाट पर अवैध कब्जा करने, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

faham_lawn.jpg
फर्जी गाटा संख्या पर रजिस्ट्री कराकर कब्जा करने का आरोप


सुभाषनगर के रहने वाले काशीनाथ ने बताया कि दो अक्टूबर को वह पीलीभीत रोड पर जगतपुर लाला बेगम बाहर चुंगी गाटा संख्या 333/1 पर पहुंचे हुए थे। उन्होंने 24 फरवरी 2023 को नवादा शेखान के रहने वाले श्यामलाल से जमीन का सौदा किया था। एक अक्टूबर को उन्होंने प्लाट की साफ सफाई करवाई। ताला डाल दिया। अगले दिन निर्माण करने पहुंचे। इस दौरान आरिफ अपने गुर्गों के साथ आ धमका। उसने धमकी दी कि
वह माफिया अशरफ के साले सद्दाम के साथ कॉलोनी में पार्टनर है। उसका सारा काम वही देख रहा है। सद्दाम की धमकी देकर 10 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत बारादरी थाना पुलिस से की गई थी। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.