scriptMafia don Kallu's friendship overshadowed three policemen, suspended | माफिया डॉन कल्लू की यारी तीन पुलिस कर्मियों पर पड़ी भारी, सस्पेंड | Patrika News

माफिया डॉन कल्लू की यारी तीन पुलिस कर्मियों पर पड़ी भारी, सस्पेंड

locationबरेलीPublished: May 28, 2023 09:12:01 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने माफिया कल्लू से दोस्ती निभाने वाले भुता थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों और एक एलआईयू के सिपाही को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।

suspended.jpg
कल्लू के भांजे के माध्यम से संपर्क में थे एसआई

थाना भुता पर 16 दिसंबर 2022 को एनडीपीएस एक्ट में फतेहगंज पश्चिमी के नई बस्ती निवासी कल्लू उर्फ शाहिद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। भुता थाने में तैनात एसआई अपसार मियां कल्लू उर्फ शाहिद के कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के पहले से ही उसके भांजे मुजीब के माध्यम से संपर्क में थे। कल्लू के माफिया घोषित होने के बावजूद एसआई ने कल्लू की गिरफ्तारी का कोई प्रयास नहीं किया। माल बरादमगी होने के सम्बन्ध में भी कोई जानकारी नहीं दी। एसएसपी ने एसआई पर गाज गिरा दी। उसे निलंबित कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.