scriptMahathug Gola arrested for cheating crores in the name of ICL | आईसीएल के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला महाठग गोला गिरफ्तार | Patrika News

आईसीएल के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला महाठग गोला गिरफ्तार

locationबरेलीPublished: May 26, 2023 07:33:28 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। रुपये दोगुने कर लुभावनी स्कीमों का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आईसीएल कंपनी का डायरेक्टर रूपकिशोर गोला को भीड़ ने पकड़ लिया। पिटाई लगाने के बाद उसे प्रेमनगर पुलिस को सौंप दिया।

golaa.jpg
करोड़ों की ठगी के आरोप में प्रेमनगर में दर्ज हैं तीन मुकदमे


आईसीएल के डॉयरेक्टर रूप किशोर गोला का गांधी नगर में ऑफिस है। उसने अपने एजेंटो के द्वारा प्रदेश भर में हजारों लोगों से रुपये दोगुने और तीन गुना करने का लालच देकर लाखों का निवेश कराया। पांच साल में रुपये दोगुने कर लौटाने का वायदा किया था। समय अवधि पूरी होने के बाद भी लोगों को रुपये नहीं मिले। तब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। शुक्रवार दोपहर डेढ़ सौ से ज्यादा निवेशकों की भीड़ ने आरके गोला को बिशारतगंज के अखा स्थित उसकी डेयरी से पकड़ लिया। उसे प्रेमनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ प्रेमनगर थाने में दो मुकदमे 2022 के है, जबकि एक मुकदमा इसी साल जनवरी में लिखा गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.