scriptपढ़ाई में नहीं लगता है मन तो राशि अनुसार करें ये उपाय | Measures to increase interest in studies | Patrika News

पढ़ाई में नहीं लगता है मन तो राशि अनुसार करें ये उपाय

locationबरेलीPublished: Feb 12, 2019 11:27:54 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

कुछ छोटे -छोटे उपाय करेंगे तो बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा।

Measures to increase interest in studies

पढ़ाई में नहीं लगता है मन तो राशि अनुसार करें ये उपाय

बरेली। बहुत से माता पिता को चिंता रहती है कि उनके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। अगर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं बस कुछ छोटे -छोटे उपाय करेंगे तो बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। आइए जानते है राशि के अनुसार क्या उपाय करने से बच्चों की रूचि पढ़ाई में बढ़ेगी।
मेष – रविवार के दिन गेँहू और गुड़ का दान, आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ एवं विष्णु भगवान को नमस्कार करें।

वृष – बुधवार के दिन गाय को हरा चारा डाले, तोतों को छोड़ें , मूँग एवं हरा वस्त्र दान करें।
मिथुन -शुक्रवार वाले दिन सफेद चमकीली वस्तुओं का दान करें। दूध, चावल, खीर आदि किसी गरीब कन्या को दें।

कर्क – मंगलवार वाले दिन लाल वस्तुओं का दान, बन्दरों को गुड़ चने खिलाये एवं हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय करें।
सिंह- गुरूवार वाले दिन पीली चीज़ का दान करें। गुरू एवं अपने से बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त करें।

कन्या- शनिवार वाले दिन किसी काले कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटी डाले, काले उड़द का दान करें एवं सरसो के तेल का दान करें एवं तिल्ली के तेल का दिया जलाये।
तुला- शनिवार वाले दिन काले वस्त्र लोहा और तेल का दान अथवा छाया दान करें।

वृश्चिक – गुरूवार वाले दिन हल्दी चने की दान, पीले वस्त्र, सोना आदि का दान करें एवं पुखराज रत्न धारण करें।
धनु- मंगलवार वाले दिन ताँबा, लाल वस्त्र हनुमान चालीसा का पाठ, बजरंग बाण इत्यादि का पाठ करें।

मकर- शुक्रवार वाले दिन सफेद चमकीले वस्त्र, मिसरी, सफेद वस्त्र दूध दही आदि का दान करें।
कुम्भ- बुधवार वाले दिन हरे वस्त्र का दान, गाय को हरा चारा डालें, तोते की सेवा करें अथवा तोते छोड़े।

मीन- सोमवार को दूध, दही, चावल, चाँदी, दूध मिश्रित जल शंकर जी पर चढ़ाये, माता के चरण स्पर्श करें आशीर्वाद प्राप्त करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो