मेरी माटी मेरा देश : देश भक्ति गीतों और भारत माता की जयकारों से गूंजा संजय कम्यूनिटी हॉल
बरेलीPublished: Aug 14, 2023 08:01:53 pm
बरेली। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को संजय कम्यूनिटी हॉल में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हॉल देश भक्ति गीतों और भारत माता की जयकारों से गूंज उठा। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, आईजी राकेश सिंह और एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत तमाम अफसर मौजूद रहे।
अपनी मिट्टी पर गर्व करें : मेयर उमेश गौतम प्रशासन की ओर से जज्बा बरेली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के लिए याद करने का समय है। उनको नमन करने उनका वंदन करने का समय है अपनी मिट्टी पर गर्व करें। आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन करें उनके देश के प्रति किए गए संघर्षों को देश के लोग जान सके। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।