scriptMini Theater Fest concludes with staging of Jinxed Oranges, 14th Winde | जिंक्स्ड ऑरेन्जेस के मंचन के साथ मिनी थिएटर फेस्ट संपन्न, 14वें विंडरमेयर थिएटर फेस्टिवल की घोषणा जल्द | Patrika News

जिंक्स्ड ऑरेन्जेस के मंचन के साथ मिनी थिएटर फेस्ट संपन्न, 14वें विंडरमेयर थिएटर फेस्टिवल की घोषणा जल्द

locationबरेलीPublished: Oct 08, 2023 07:37:09 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। विंडरमेयर आर्ट्स इंडिया की ओर से विंडरमेयर थिएटर में आयोजित पांच दिवसीय मिनी थिएटर फेस्ट मेजबान टीम रंग विनायक रंगमंडल के नाटक जिंक्स्ड ऑरेन्जेस के साथ संपन्न हुआ। दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. बृजेश्वर सिंह ने कहा कि जल्द ही 14वें विंडरमेयर थिएटर फेस्टिवल की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। यह फेस्टिवल जनवरी के अंत में आयोजित किया जाएगा। जल्द तिथियां घोषित की जाएंगी।

windormayr.jpeg
दो भागों में की गई फेस्टिवल की परिकल्पना

मिनी थिएटर फेस्टिवल की परिकल्पना दो भागों में की गई। पहले दो दिन बंगलूरु से आए कहे विदूषक फाउंडेशन के कलाकारों ने अभिषेक मजूमदार लिखित दो नाटकों पर आधारित जिन्हें नाज है और स्वांग शैली पर आधारित सकल जानि हे नाथ का मंचन किया। इसके बाद तीन दिन थिएटर फॉर किड्स के लिए बुक रहे। खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए गए नाटकों को देखने बिशप कोनराड, जय नारायण विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, एसआर इंटरनेश्नल, सेक्रेड हार्ट्स और एक्सट्रीम कोचिंग के सैकड़ों छात्र पहुंचे। अंतिम दिन मेजबान टीम रंग विनायक रंगमंडल ने कॉमेडिया डेला-आर्टे पर आधारित सुपरहिट नाटक जिंक्स्ड ऑरेन्जेस का मंचन किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.