MJP Rohilkhand University : छात्रों को पास कराने का झांसा देकर मांगे जा रहे रुपये, एफआईआर दर्ज
बरेलीPublished: Sep 08, 2023 05:37:43 pm
बरेली। विश्वविद्यालय ने बीते दिनों कई परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया था। इसके बाद से कम अंक पाने वाले और फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को पास कराने का लालच दिया जा रहा है। कुछ छात्रों को गुमराह करके धनराशि भी जमा करा ली गई है। कुछ आडियो और स्क्रीन शार्ट विश्वविद्यालय के हाथ लगे है। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से हो रही धोखाधड़ी की एफआईआर बारादरी थाने में दर्ज कराई है।


मोबाइल और लैंडलाइन नम्बर से आ रही छात्रों के पास कॉल परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि एमजेपी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय का परिक्षेत्र नौ जिले बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल, जेपी नगर व बिजनौर में फैला हुआ है। इससे 664 विभिन्न महाविद्यालय सम्बद्ध है और 550000 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। कुछ असामाजिक तत्व विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने में लगे हैं। छात्रों को गुमराह करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अभी हाल में विश्वविद्यालय को सूचना मिली है कि किसी व्यक्ति ने मोबाइल और लैंडलाइन नम्बर से छात्रों को कॉल की। छात्रों को परीक्षा में अंक बढ़वाने उन्हें उत्तीर्ण कराए जाने के नाम पर गुमराह करके धनराशि की मांग की जा रही है।