scriptरुहेलखंड विवि कराएगा बीएड प्रवेश परीक्षा, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया | MJPRU will conduct BEd entrance examination 2019 | Patrika News

रुहेलखंड विवि कराएगा बीएड प्रवेश परीक्षा, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

locationबरेलीPublished: Jan 15, 2019 03:45:42 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

पत्र मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

MJPRU will conduct BEd entrance examination 2019

रुहेलखंड विवि कराएगा बीएड प्रवेश परीक्षा, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

बरेली। बीएड प्रवेश परीक्षा 2019 कराने की जिम्मेदारी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली है। शासन ने इसके लिए महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है। इस बार यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला ने इसकी मेजबानी का दावा किया था जिसे शासन से मंजूरी मिल गई और उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव मनोज कुमार ने रुविवि को आयोजक नामित करने का आदेश जारी किया है।पत्र मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही यूनिवर्सिटी आवेदन का शिड्यूल जारी कर देगी।
जनवरी के अंत में आएगा विज्ञापन
प्रवेश परीक्षा कराने के साथ ही यूनिवर्सिटी काउंसलिंग भी कराएगी। इसी काउंसिलिंग से प्रदेश के सभी कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश होंगे। माना जा रहा है कि बीएड के प्रवेश परीक्षा फ़ार्म 15 फरवरी तक जारी होंगे और अप्रेल में प्रवेश परीक्षा होगी।शासन का पत्र जारी होने के बाद विवि प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है जनवरी के अंत तक विवि आवेदन का विज्ञापन जारी कर देगा।
यूनिवर्सिटी को होगा फायदा

बीएड प्रवेश परीक्षा की मेजबानी रुविवि को मिलने से यूनिवर्सिटी को काफी फायदा होगा। प्रवेश परीक्षा में चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। सामान्य और ओबीसी वर्ग से 1500 रूपये और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से 750 रूपये परीक्षा शुल्क लिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो