7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडल युवती ने इंस्टाग्राम लाइव पर किया तमंचे का प्रदर्शन, साइबर सेल ने शुरू की जांच

शहर की एक युवती, जो मॉडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय है

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। शहर की एक युवती, जो मॉडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय है और कई खिताब जीत चुकी है, ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर तमंचे का प्रदर्शन कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो गया, जिसके बाद साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई की मांग

पवन कुमार कश्यप नामक एक यूजर ने यह वीडियो एक्स पर साझा किया। उन्होंने लिखा, "यह बरेली की बेटी सोशल मीडिया पर खुलेआम हथियार का प्रदर्शन कर रही है।" पवन ने वीडियो को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को टैग करते हुए युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो में हथियार असली या नकली?

वायरल वीडियो में, युवती तमंचे को एक हाथ में घुमाते हुए नजर आ रही है और दर्शकों के कमेंट्स का जवाब दे रही है। इसे सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश माना जा रहा है। साइबर सेल यह भी जांच कर रही है कि वीडियो में दिखाया गया हथियार असली है या नकली। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कई लोग इसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करार दे रहे हैं, जबकि कुछ इसे ध्यान आकर्षित करने का साधन मान रहे हैं। पुलिस और साइबर सेल इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग