20 वर्षीय पीड़ित युवती ने बताया कि जब वह जवान हुई तो मां उससे जबरन देह व्यापार कराने लगी। इसकी शुरुआत पिछले साल हुई जब मां ने एक व्यक्ति से पैसा लेकर उसका रेप कराया। इसके बाद तो हद ही हो गई। रोजाना घर में नए ग्राहक आते। इसके लिए मां रोजाना गर्भनिरोधक टेबलेट भी खिलाती। जब अति होने पर उसने विरोध किया तो मां और मौसा-मौसी ने जबरन उसे मामा के पास मुंबई भेज दिया। जहां उसके दो सगे मामा रहते थे।
यह भी पढ़ें -
आजम की भैंस ढूंढने वाली पुलिस अब भैंस के बछड़े का कराएगी डीएनए टेस्ट, वजह दिलचस्प है शराबियों के सामने करना पड़ता था अश्लील डांस पीड़िता ने बताया कि वहां दोनों मामा ने उसे एक बार में लगा दिया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ दोनों मामा ने दुष्कर्म किया और कहा कि अब तुम्हें शर्म नहीं आएगी। बार में उसे शराब पीने आने वालों के सामने अश्लील डांस करना पड़ा। बार में मिलने वाले पैसे भी मामा उससे छीन लेते थे और उसी में से कुछ पैसा मां के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देते थे। युवती ने बताया कि उसका जीवन पूरी तरह वहां नर्क बन चुका था। युवती का आरोप है कि मां, मौसा-मौसी और मामा ने उसे दुबई में किसी को बेचने का प्रयास भी किया।
यह भी पढ़ें -
पब्जी खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने मां के सीने में उतार दीं 6 गोलियां एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस युवती किसी तरह मुंबई से बरेली एसएसपी दफ्तर पहुंची और आपबीती सुनाई। एसएसपी के आदेश पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने आरोपी मां, मौसा-मौसी और दोनों मामाओं के विरूद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल पीड़िता पुलिस अभिरक्षा में है। बता दें कि युवती के मुंबई से भागने की जानकारी मिलते ही मां भी पुलिस के पास पहुंची थी, लेकिन तब तक वह सबूतों के साथ पोल खोल चुकी थी। युवती ने मां के पास जाने से साफ मना कर दिया।