scriptशहर में बाइक टैक्सी दौड़ाने की तैयारी | motor bike cab facilities will start in bareilly shortly | Patrika News

शहर में बाइक टैक्सी दौड़ाने की तैयारी

locationबरेलीPublished: Nov 17, 2018 11:55:35 am

Submitted by:

suchita mishra

अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शहर की सड़कों पर बाइक टैक्सी दौड़ती नजर आएंगी।

बरेली। मोटर कैब के बाद अब शहर में बाइक टैक्सी भी दस्तक देने को तैयार है। कामर्शियल दोपहिया वाहनों की सुविधा एनसीआर में देने वाली एक कम्पनी ने बरेली में भी अपनी सुविधा देने की इच्छा जताई है। कम्पनी ने परिवहन विभाग से परमिट लेने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शहर की सड़कों पर बाइक टैक्सी दौड़ती नजर आएंगी।
50 बाइक की मांगी इजाजत

गाजियाबाद की यह कम्पनी एनसीआर के कुछ शहरों में कामर्शियल बाइक कैब मुहैया करा रही है। इस कम्पनी का मोबाइल एप भी है जिससे बाइक टैक्सी की बुकिंग की जा सकेगी। बाइक टैक्सी के पहले किलोमीटर का किराया साढ़े आठ रूपये तय है। इसके बाद हर किलोमीटर के लिए सवा चार रूपये लगते है। कम्पनी ने 50 बाइक सड़कों पर उतारने की योजना बनाई है जिसके लिए कम्पनी ने आरटीओ में फ़ाइल दाखिल की है।
गलियों और जाम से मिलेगा फायदा

बाइक टैक्सी सेवा शुरू हो जाने पर शहरवासी उन गलियों में भी जा सकेंगे जहाँ पर ऑटो रिक्शा या कार नहीं जा सकती है। ऐसे में उन्हें कही जाने के लिए पैदल दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। इसके साथ ही जाम में फंस कर लोगों का समय भी बर्बाद नहीं होगा। इतना ही नहीं किराए की बाइक चलने से युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो