scriptMurder of a young man with a sharp weapon in Bahedi, suspicion on clos | बहेड़ी में धारदार हथियार से युवक की हत्या, करीबी पर शक | Patrika News

बहेड़ी में धारदार हथियार से युवक की हत्या, करीबी पर शक

locationबरेलीPublished: May 12, 2023 12:16:36 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

कॉल आने के बाद दो दिन पहले रात 12 बजे घर से बाहर गया युवक लापता हो गया। उसका शव एक किलोमीटर दूर अगले दिन मिला। परिजनों ने सिर पर हमला कर हत्या करने के बाद शव को नदी के पास फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

hatya.jpg

बहेड़ी थाना क्षेत्र के जसाईनागर इलाके का मामला

सिर में मिले धारदार हथियार से वार करने के निशान

दो दिन पहले आई कॉल आने के बाद से लापता हो गया था

बरेली। कॉल आने के बाद दो दिन पहले रात 12 बजे घर से बाहर गया युवक लापता हो गया। उसका शव एक किलोमीटर दूर अगले दिन मिला। परिजनों ने सिर पर हमला कर हत्या करने के बाद शव को नदी के पास फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
बहेड़ी के जसाईनागर निवासी जय प्रकाश ने बताया कि उनका भाई सुरेश (30) पुत्र गेंदन लाल किसान था। बुधवार को उनके भाई के मोबाइल पर किसी की कॉल आई और फिर वह बाहर चले गए। रातभर जब सुरेश घर नहीं आई तो परिजनों को चिंता सताने लगी। उन्होंने गांव से लेकर रिश्तेदारों में तलाश किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नदी किनारे ग्रामीणों ने खून से लतपथ सुरेश का शव पड़ा देखा तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। वहीं जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। जय प्रकाश ने बताया कि उनके भाई के सिर में किसी ने धारदार हथियार से हमला किया। सिर फटा हुआ था और बाकी कही भी कोई चोट का निशान नहीं दिखाई दिया। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी पत्नी भावना और दो बच्चों है। वह अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.