scriptMurder revealed: Sister was molested during lockdown, hence killed alo | लॉकडाउन में बहन से छेड़छाड़ की इसलिए गैंगस्टर साढ़ू संग मिलकर मौत के घाट उतारा | Patrika News

लॉकडाउन में बहन से छेड़छाड़ की इसलिए गैंगस्टर साढ़ू संग मिलकर मौत के घाट उतारा

locationबरेलीPublished: Sep 08, 2023 02:21:10 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। बिथरी में हुए प्रदीप हत्याकांड का एसपी सिटी राहुल भाटी ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। प्रदीप ने लॉकडाउन में हत्यारोपी की बहन से छेड़छाड़ की थी। तभी से वह हत्या की योजना बना रहा था। मौका पाकर उसने सीबीगंज थाने से गैंगस्टर अपने साढ़ू के साथ मिलकर पहले प्रदीप को शराब पिलाई। फिर गला घोटकर हत्या कर दी। खुलासे के बाद दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया।

bithri_w.jpg
रसुइया रेलवे फाटक के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बिथरी पुलिस हत्याकांड के खुलासे में जुटी थी। टीम गश्त करते हुए ग्राम रजऊ परसपुर से सथरापुर होकर ग्राम रसुईया शराब भट्ठी के सामने पहुंची थी। इस दौरान मुखबिर से प्रदीप हत्याकांड को लेकर इनपुट मिला। पुलिस ने घेराबंदी कर रसुइया रेलवे फाटक के पास से बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर निवासी चंचल और भमोरा शाही निवासी पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में चंचल ने बताया कि लॉकडाउन में प्रदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत करने पर उसके पिता के साथ मारपीट हुई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.