scriptनगर निगम का इंजीनियर 28 फाइल लेकर ट्रांसफर होने के बाद से फरार, रुके निर्माण कार्य | Patrika News
बरेली

नगर निगम का इंजीनियर 28 फाइल लेकर ट्रांसफर होने के बाद से फरार, रुके निर्माण कार्य

बरेली नगर निगम के निर्माण विभाग में विकास कार्यों की 28 फाइलें गायब होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक इंजीनियर तबादला होने से पहले कई फाइलें अपने साथ ले गए, जिससे विकास कार्य ठप हो गए हैं।

बरेलीAug 09, 2024 / 09:30 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली नगर निगम के निर्माण विभाग में विकास कार्यों की 28 फाइलें गायब होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक इंजीनियर तबादला होने से पहले कई फाइलें अपने साथ ले गए, जिससे विकास कार्य ठप हो गए हैं। मेयर और नगरायुक्त ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
महावीर कंस्ट्रक्शन एंड जनरल ऑर्डर सप्लायर ने की थी शिकायत

नगर निगम के निर्माण विभाग के एक इंजीनियर का तबादला लखनऊ मुख्यालय हो गया था, लेकिन वह कई फाइलें अपने साथ ले गए, जिससे विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। संबंधित फर्म और बाबुओं ने नगरायुक्त से शिकायत की है कि फाइलें नहीं मिलने से काम ठप हो गए हैं। महावीर कंस्ट्रक्शन एंड जनरल ऑर्डर सप्लायर फॉर्म ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र में लिखा कि फर्म की 28 कोटेशन की फाइलें सहायक अभियंता मुकेश शाक्य ने हस्ताक्षर कर एक्स ई एन को दी थी। इस पर उन्होंने कहा कि फाइलों को आगे पढ़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय में रख लिया था।
जांच में दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तबादला होने के बाद फाइलें अपने साथ ले जाना एक गंभीर मामला है।

Hindi News/ Bareilly / नगर निगम का इंजीनियर 28 फाइल लेकर ट्रांसफर होने के बाद से फरार, रुके निर्माण कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो