बरेली

अब सड़क पर कूड़ा फेंकने, थूकने और टॉयलेट करने पर देना होगा जुर्माना

बरेली नगर निगम ने सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है। इसके लिए वो 33 कृत्यों पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है।

बरेलीJun 27, 2018 / 10:55 am

suchita mishra

garbage

बरेली। स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैकिंग सुधारने के लिए स्मार्ट सिटी में शामिल बरेली ने कोशिश तो बहुत की, लेकिन बरेली की रेटिंग सुधरने की जगह और बिगड़ गई। इतना ही नहीं, बरेली जिला टॉप 100 में भी जगह नहीं बना सका। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद अब नगर निगम ने सख्त रवैया अपनाने का फैसला किया है। अब शहर में गन्दगी फैलाने वालों से नगर निगम जुर्माना वसूलेगा। सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 100 रुपये जबकि कूड़ा फेंकने पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। बोर्ड की बैठक में इस फैसले पर सहमति बन गई है, लेकिन ये फैसला विधिक राय लेने के बाद लागू किया जाएगा, जिसे नगर निगम की अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। नगर निगम कुल 33 कृत्यों पर ऑन स्पॉट जुर्माना वसूलेगा।
इतना लगेगा जुर्माना
नगर निगम कुल 33 कृत्यों पर जुर्माना लगाएगा जिसमें भवन स्वामियों द्वारा खुले में कचरा डालने पर 500 रुपये, दुकानदारों द्वारा खुले में गन्दगी डालने पर एक हजार, सैलून संचालकों द्वारा खुले में बाल फेंकने पर 500 रुपये, खुले में शौच करने पर 500 रुपये, सार्वजनिक स्थानों और सड़क पर थूकने पर 100 रुपये और सार्वजनिक स्थानों या सड़क पर टॉयलेट करने पर भी 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य कृत्यों पर भी जुर्माना डाला जाएगा।
विधिक राय के बाद लगेगा जुर्माना
नगर निगम ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए 33 कृत्यों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है, जिसे इस बोर्ड बैठक में पास हो जाना था लेकिन इस मामले में एक पार्षद द्वारा ये आपत्ति लगा दी गई कि जुर्माना विधिक राय लेने के बाद ही वसूला जाए। इसके बाद बोर्ड समिति ने सभी पार्षदों की सहमति से इस प्रस्ताव को इस शर्त पर पास कर दिया कि जुर्माना विधिक राय लेने के बाद ही वसूला जाएगा।
must read – जफरयाब जिलानी का ऐलान- बीजेपी-आरएसएस में हिम्मत नहीं है कि राम मंदिर के लिए एक ईंट भी रख सके, देखें वीडियो

Home / Bareilly / अब सड़क पर कूड़ा फेंकने, थूकने और टॉयलेट करने पर देना होगा जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.