scriptनगर पालिका लिपिक का आरोप, सिंचाईमंत्री ने दी ब्राह्मणों का अस्तित्व खत्म करने की धमकी | Nagar palika Clerk Charged Serious Allegation on Irrigation minister | Patrika News
बरेली

नगर पालिका लिपिक का आरोप, सिंचाईमंत्री ने दी ब्राह्मणों का अस्तित्व खत्म करने की धमकी

लिपिक ने आरोप लगाया है कि सिंचाई मंत्री ने धमकाते हुए कहा कि यूपी से पंडितों का अस्तित्व खत्म कर दूंगा, लोधी से लड़ाई लड़ना महंगा पड़ेगा। तुम्हारे पूरे परिवार को नेस्तनाबूत कर दूंगा।

बरेलीJul 15, 2018 / 04:49 pm

अमित शर्मा

Dharmpal Singh

नगर पालिका लिपिक का आरोप, सिंचाईमंत्री ने दी ब्राह्मणों का अस्तित्व खत्म करने की धमकी

बरेली। सूबे के सिचाई मंत्री और बरेली की आंवला विधानसभा क्षेत्र से विधायक धर्म पाल सिंह पर नगर पालिका के लिपिक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लिपिक रजनीश तिवारी ने मंत्री पर धमकाने का आरोप लगाया है। लिपिक का कहना है कि मंत्री धर्मपाल ने उससे ब्राह्मणों का अस्तित्त्व मिटाने की धमकी दी है। मंत्री की धमकी के कारण लिपिक आंवला से पलायन करने को मजबूर है और उसने इसकी शिकायत आंवला पुलिस से की है लेकिन तहरीर में मंत्री का नाम देखने के बाद पुलिस ने भी लिपिक को थाने से वापस कर दिया।
लड़के का हुआ था झगड़ा

रजनीश तिवारी ने आंवला थाने में तहरीर दी है जिसमें सिंचाई मंत्री धर्म पाल सिंह पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि उसके बेटे का भूरिपुर गांव के रहने वाले लोधी समाज के लड़के से विवाद हो गया था जिसमें उसके बेटे के खिलाफ आंवला थाने में एफआईआर दर्ज की गई और उसमें जमानत भी हो गई। रजनीश तिवारी का कहना है कि एक जुलाई को विधा मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री आए हुए थे जहां पर उसने मंत्री से समझौता करवाने की विनती की जिस पर मंत्री उसे अलग ले गए और उन्होंने उससे कहा कि लोधी से झगड़ा करते हो तुम्हारा अस्तित्व खत्म कर देंगे। यूपी से पंडितों का अस्तित्व खत्म कर दूंगा, लोधी से लड़ाई लड़ना महंगा पड़ेगा। तुम्हारे पूरे परिवार को नेस्तनाबूत कर दूंगा और तुम्हें नौकरी से निकलवा कर संगीन अपराध में रखवा दूंगा। जिसके बाद पीड़ित परिवार दहशत में है और आंवला से पलायन करने को मजबूर है। रजनीश तिवारी का कहना है कि उसको और परिवार को जान का खतरा है।
पुलिस में की शिकायत 

वहीं इस मामले में पीड़ित ने आंवला थाने में तहरीर दी है लेकिन तहरीर पर मंत्री का नाम देखते ही थाने में हड़कम्प मच गया। थाने से पीड़ित की तहरीर को वापिस कर दिया गया। वहींं इस मामले में नवागत एसएसपी मुनिराज ने कहा कि उन्होंने अभी चार्ज लिया है वो इस मामले की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच करवाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो