scriptNainital Highway has no potholes on the road, the road is full of poth | नैनीताल हाइवे के पास सड़क पर गड्ढे नहीं गड्ढों में है सड़क, भड़के गांव वाले बोले रोड नहीं तो वोट नहीं | Patrika News

नैनीताल हाइवे के पास सड़क पर गड्ढे नहीं गड्ढों में है सड़क, भड़के गांव वाले बोले रोड नहीं तो वोट नहीं

locationबरेलीPublished: Jul 11, 2023 08:02:29 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। नैनीताल हाइवे को बड़ा बाइपास से लिंक करने वाली भूड़ा रोड बारिश के कारण जर्जर हो गई है। एक दशक से अधिक समय बीतने के बाद भी जब जर्जर सड़क ठीक नहीं हुई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने बैनर पर 2023 में रोड नहीं तो 2024 में वोट नहीं, नेताओं को ग्राम में प्रवेश करना मना है लिखकर विरोध जताया।

no_road_no_vote.jpg
बैनर की फोटो ट्वीट कर सड़क डलवाने की लगाई गुहार

ग्रामीणों ने बताया कि भूड़ा गांव नैनीताल हाइवे बिलवा से पूर्व दिशा में दो किली पर है। इस गांव की सड़क लगभग 15 साल से टूटी हुई है। काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। इस सड़क का गन्ना विभाग ने निर्माण कराया था। बरसात में आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। आए दिन हादसे होते रहते है। भूड़ा गांव बड़े बाईपास किनारे बसा हुआ है जिस कारण नैनीताल हाइवे से अलग-अलग शहरों के लिए बड़े बाईपास पर जाने वाले वाहन इसी गांव से होकर गुजरते है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार खां ने तीन सितंबर 2022 को सड़क की मरम्मत कराने को लेकर जिला अधिकारी और संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन सड़क नहीं बनी। मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट गया। लोगों ने बैनर रास्ते में टांग दिया। जिसपर लिखा है 2023 में रोड नहीं तो 2024 में वोट नहीं। साथ ही बैनर पर लिखा कि नेताओं को ग्राम में प्रवेश करना मना है। इसके अलावा बैनर लिए लोगों का फोटो ट्वीट भी किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.