नंदिनी कृषक समृद्धि योजना : 25 गायों से खुलेगी डेयरी, 31 लाख मिलेगी सब्सिडी
बरेलीPublished: Sep 20, 2023 09:14:02 pm
प्रदेश में गोवंशीय पशुओं की नस्ल सुधार और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की तैयारी
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आमदनी होगी दोगुनी
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोवंशीय पशुओं के दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए नंदिनी कृषक समृद्धि योजना लॉन्च की गई है। 25 गायों की डेयरी खोलने पर योगी सरकार 31 लाख रुपये की सब्सिडी देगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बरेली में चार डेयरी खोलने को मंजूरी दी गई है।
पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए बीएल कामधेनु फार्म्स स्थापित करेगा नस्ल सुधार केंद्र कमिश्नर सौम्या अग्रवाल बरेली ने बताया कि बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज की सहायक बीएल कामधेनु फॉर्म्स और प्रशासन योजना के तहत दुधारू पशु स्थानांतरण तकनीक और आईवीएफ तकनीक के जरिए अत्यधिक नस्ल सुधार केंद्र स्थापित करेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बीएल कामधेनु फॉर्म्स ने डेयरी उत्पादों और पशुधन की उच्चतम गुणवत्ता विकसित की जाएगी। डेयरी किसानो और पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए योजना वरदान साबित होगी।