scriptNandini Krishak Samriddhi Yojana: Dairy will be opened with 25 cows, s | नंदिनी कृषक समृद्धि योजना : 25 गायों से खुलेगी डेयरी, 31 लाख मिलेगी सब्सिडी | Patrika News

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना : 25 गायों से खुलेगी डेयरी, 31 लाख मिलेगी सब्सिडी

locationबरेलीPublished: Sep 20, 2023 09:14:02 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

प्रदेश में गोवंशीय पशुओं की नस्ल सुधार और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की तैयारी

 

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आमदनी होगी दोगुनी

 

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोवंशीय पशुओं के दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए नंदिनी कृषक समृद्धि योजना लॉन्च की गई है। 25 गायों की डेयरी खोलने पर योगी सरकार 31 लाख रुपये की सब्सिडी देगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बरेली में चार डेयरी खोलने को मंजूरी दी गई है।

dd.jpg
पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए बीएल कामधेनु फार्म्स स्थापित करेगा नस्ल सुधार केंद्र

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल बरेली ने बताया कि बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज की सहायक बीएल कामधेनु फॉर्म्स और प्रशासन योजना के तहत दुधारू पशु स्थानांतरण तकनीक और आईवीएफ तकनीक के जरिए अत्यधिक नस्ल सुधार केंद्र स्थापित करेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बीएल कामधेनु फॉर्म्स ने डेयरी उत्पादों और पशुधन की उच्चतम गुणवत्ता विकसित की जाएगी। डेयरी किसानो और पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए योजना वरदान साबित होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.