scriptNarcotics seized smack worth Rs 30 lakh, four smugglers from Shahjahan | नारकोटिक्स टीम ने पकड़ी 30 लाख की स्मैक, शाहजहांपुर समेत बरेली के चार तस्कर गिरफ्तार | Patrika News

नारकोटिक्स टीम ने पकड़ी 30 लाख की स्मैक, शाहजहांपुर समेत बरेली के चार तस्कर गिरफ्तार

locationबरेलीPublished: Sep 21, 2023 05:48:49 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बिथरी चैनपुर में शाहजहांपर समेत बरेली के चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 300 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद की। टीम ने स्मैक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई है। एफआईआर दर्ज करने के बाद तस्करों को जेल भेज दिया गया।

taskar.jpg
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के पास खरीदी स्मैक

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बिथरी चैनपुर पुलिस को स्मैक की तस्करी करने वाले गैंग की सूचना मिल रही थी। दोनों टीमों ने गुरुवार दोपहर दो बजे रजऊ पुलिस चौकी से पहले एचपी पेट्रोल पंप के सामने हाईवे से चार तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 300 ग्राम स्मैक, कुछ नकदी और बाइक बरामद की। पूछताछ में उनके नाम फरीदपुर के ग्राम रजनापुर निवासी जितेन्द्र यादव, अभिषेक यादव, शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी निवासी लक्ष्मण यादव और अश्वनी यादव प्रकाश में आए। पूछताछ में लक्ष्मण ने बताया कि स्मैक उन्होंने शहाजहांपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक व्यक्ति से ली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.