scriptNo entry of students coming to school on bike, scooter, Divisional Com | बाइक, स्कूटी से विद्यालय आने वाले छात्रों की नो एंट्री, मंडलायुक्त ने बीएसए को दिए निर्देश | Patrika News

बाइक, स्कूटी से विद्यालय आने वाले छात्रों की नो एंट्री, मंडलायुक्त ने बीएसए को दिए निर्देश

locationबरेलीPublished: Nov 02, 2023 05:12:37 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। स्कूली सफर को सुरक्षित बनाने के लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने नाबालिक बच्चों के स्कूटी और बाइक से स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों की नो एंट्री होगी, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होगा। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिए कि वह मंडल में तत्काल प्रभाव से इसे लागू कराएं। बगैर सुरक्षित परिवहन के किसी को भी विद्यालय आने जाने की अनुमति नहीं होगी।

mandlayukt.jpeg
अभिभावकों को नोटिस भेजेगा विद्यालय प्रशासन

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में बैठक की गई। मंडलायुक्त ने सभी बीएसए को निर्देश दिए कि कोई भी छात्र विद्यालय परिसर में स्कूटी न लाए। मंडल के सभी स्कूलों में केवल स्कूल और अनुबन्ध पर ही वाहन संचालित होंगे। सभी निजी वैनों को बन्द करने व परिवहन, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विद्यालय प्रशासन सभी अभिभावकों को नोटिस भेजेगा कि गैर अनुबन्धित वाहनों से अपने बच्चों को विद्यालय न भेजे। मंडलायुक्त ने सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को विद्यालयों में संचालित कम से कम पांच-पांच अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फिटनेस वाले वाहनों की जांच की जाएगी कि वह संचालित तो नहीं है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.