scriptNursing students are health watchers: IG | नर्सिंग के छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य के सजग प्रहरी : आईजी | Patrika News

नर्सिंग के छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य के सजग प्रहरी : आईजी

locationबरेलीPublished: May 12, 2023 07:32:50 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

आईजी डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नर्सिंग के छात्र छात्राएं स्वास्थ्य के सजग प्रहरी हैं। उन्होंने नर्सेज डे के दिन सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। आईजी डॉक्टर राकेश सिंह शुक्रवार को आर के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ig_sir.jpeg
आरके इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में नर्सेज डे एवं लैंप लाइटिंग सेरिमनी आयोजित


बरेली। आईजी डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नर्सिंग के छात्र छात्राएं स्वास्थ्य के सजग प्रहरी हैं। उन्होंने नर्सेज डे के दिन सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। आईजी डॉक्टर राकेश सिंह शुक्रवार को आर के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग एवं एएनएम की छात्र छात्राओं ने शपथ ग्रहण में प्रतिभाग किया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, विशिष्ट अतिथि रिचा गंगवार नर्सिंग फैकेल्टी शासकीय नर्सिंग कॉलेज आजमगढ़, इंस्टिट्यूट अध्यक्ष डॉ रवि मेहरा, नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर शिव शंकर ने दीप प्रज्वलन किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.